बक्सर खबर : सिमरी के तिलकर राय हाता ओपी को यूपी के बलियां से जोडऩे के लिए पीपा पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है। सूचना के अनुसार सोमवार को वहां कार्य का जायजा लेने के लिए बलियां के अधिशासी अभियंता रमेश चन्द्र व सहायक अभियंता आर ए पांडेय ने कार्यस्थल का दौरा किया। उनके साथ युवा नेता विजय कुमार मिश्रा भी वहां मौजूद थे। मिश्रा ने बताया कि पानी में बेस बनाने और लोहे की चादरें बिछाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
हमने सिमरी की जनता से वादा किया है। मार्च तक पुल बनकर तैयार हो जाएगा। हमारा यही लक्ष्य है। इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक पीपा पुल बनकर तैयार हो जाए। पुल की कुल लागत 11 करोड़ 76 लाख है। मिश्रा ने कहा पूल बनने के साथ दोनों तरफ से महावीर घाट व तिलकराय हाता ओपी घाट के लिए लिंक रोड बनाने का प्रस्ताव भी विभाग से मंजूर करा लिया गया है। उसे कार्य को पुल निर्माण के उपरांत पूरा कर लिया जाएगा। अब इस क्षेत्र के लोग आसानी से उत्तर प्रदेश के बलियां आ जा सकेंगे। इससे सबसे अधिक लाभ स्थानीय किसानों को होगा। जब अपनी सब्जियां व दूध बेचने के लिए घंटो साइकिल चलाकर बाजार जाते थे।