सीएम ने ली क्लास मुखिया दौड़ायेगे विकास की गाड़ी

0
1591

बक्सर खबरः नगर भवन में त्रिस्तरीय पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनीधियों  ने मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गरू ज्ञान ली। गुरूवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरू ज्ञान से सभी जनप्रतिनीधियों को सबसे पहले बधाई दी। उसके बाद उन्हें कत्व्र्य और उतरदायित्वों का पाठ पठाया। जिसमें पंचायति राज के पूर्व और नये प्रावधानों से रू-ब-रू कराये। महिला मुखियाओं पर भी प्रकाश डालते हुये कहा कि अब वक्त आ गया है कि महिलायें समाज के निर्माण में बराबर सहयोग दे। इसलिए सरकार ने 50 फीसदी महिलाओं को आरक्षण दिया है। कुमार ने कहा  िकइस बार 75 फीसदी लोग पहली बार चुनाव जीत कर आये है। इसलिए उन्हें नये रूप में समाज का निर्माण करना है, साथ ही समस्याओं का समाधान करना है। त्रिस्तरीय पंचायत में एक दुसरे से समन्वय स्थापित कर कार्य करे। मुख्यमंत्री ने सात निश्चय योजना से अवगत कराये जिसमें घर-’घर हो शौचालय, शुद्ध पेयजल, घर-घर सड़क- नाली, विजली, शिक्षा के बारे में अवगत कराया। इससे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पहले डीएम रमण कुमार, सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, डीडीसी मोवीन अंसारी सदर एसडीओ गौतम कुमार ने दीपप्रज्जवलीत कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पुरे बिहार में आयोजित की गयी थी।

सीएम की क्लास में बैठे जनप्रतिनिधी
सीएम की क्लास में बैठे जनप्रतिनिधी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here