सीबीएसई बोर्ड के परिणाम जारी

0
866

बक्सर खबर : सीबीएसई बोर्ड का परिणाम शनिवार को जारी हो गया। इसमें जिले के सभी विद्यालयों के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। डीएवी बक्सर के सौ प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। प्राचार्य अनिल कुमार सिंह ने बताया कि हमारे यहां से 232 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। सभी अच्छे अंक से उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 35 ने टेन सीजीपीए, 117 ने 99.5 से अधिक नंबर अर्जित किया है। वहीं कैम्ब्रीज स्कूल डुमरांव के निदेशक टीएन चौबे ने बताया कि डुमरांव से 15 एवं बक्सर से 28 छात्र टेन सीजीपीए से उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं बक्सर खबर को फोन के पाठकों ने बताया कि अनुष्का कुमारी नवोदय विद्यालय नावानगर एवं डीएवी के छात्र अमन कुमार बड़का सिंघनपुरा  ने भी टेन सीजीपीए अर्जित किया है। वहीं उड स्टाक के छात्र सृजन सुकुमार ने भी टेन सीजीपीए अर्जित किया है। इसकी जानकारी बब्लू पांडेय ने बक्सर खबर को दी।  बक्सर पब्लिक स्कूल के निदेशक निर्मल सिंह ने बताया कि उनके यहां से 45 छात्रों ने परीक्षा दी थी। सौ प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से 25 छात्रों ने नाइन सीजीए अंक प्राप्त किया है।

सृजन सुकुमार की फाइल फोटो
सृजन सुकुमार की फाइल फोटो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here