बक्सर खबर : प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह समाज के लिए कुछ न कुछ जरुर करे। पिछले पांच दिनों से योग के साथ इसकी शिक्षा ले रहे आर्ट आफ लिविंग के सदस्यों ने रविवार को साकार रुप में परिवर्तित कर दिया। बाजार समिति रोड स्थित ज्ञान मंदिर से निकले प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। वे सुबह-सुबह स्टेशन पहुंचे, टैम्पों, रिक्शा और बाइक चालकों को इन लोगों ने समझाया। सेफ चले स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने दें। याता-यात नियमों का पालन करें। कतार में चले, बाइक सवार हेलमेट का उपयोग करें। गाड़ी चलाते समय फोन से बात न करें। लोगों को जागरुक करने की यह पहल सभी ने साथ मिलकर की। योग शिक्षक श्रीमति वर्षा पांडेय ने बताया कि 5 जुलाई से आनंद की अनुभूति शिविर प्रारंभ हुआ था। इस बीच ध्यान, प्राणायाम व योग की विभिन्न मुद्राओं से लोग अवगत हुए। संस्था के संस्थापक रविशंकर जी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गुरुजी जी कहते हैं- स्वयं के विकास के लिए योग व प्राणायाम एवं राष्ट्र के उत्थान के लिए भी सामाजिक कार्य जरुर करना चाहिए।