बक्सर खबर : मौनी अमावस्या का स्नान सोमवार को मनाया जाएगा। माघ मास की अमावसा को मौनी अमावस्या कहा जाता है। इस दिन सुबह से मौन रहते हुए गंगा स्नान करने, तिल, आंवला एवं अन्य दान पुण्य के साथ पितृ श्राद्ध का विशेष महत्व होता है। स्नान दान के बाद मौन तोड़ा जा सकता है।
इस तिथि को शहर के सुमेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का विशेष आगमन होता है। वहां गंगा स्नान कर शिव मंदिर में जला भिषेक करते हैं। अमावस्या मेले में स्नान के लिए हजारो-हजार की संख्या में श्रद्धालु रविवार की शाम से ही शहर में पहुंचने लगे हैं। सुमेश्वर स्थान में अत्यधिक भीड़ होने के कारण चरित्रवन से रामरेखा घाट तक हर जगह भीड़ रहती है।