बक्सर खबरः बुधवार को महावीरी झंडा पूजा समिति बजरंग दल डुमरांव के द्वारा रामनवमी का विशाल जुलूस निकाला गया। छोटकी संगत मठिया के तत्वावधान में राजगढ़ के फाटक से निकले इस जुलूस में गाजे-बाजे, हाथी-घोड़ा तथा उंट के साथ हजारों लोग शामिल हुए। जुलूस में आकर्षण का केन्द्र कई तरह की झांकियां थी।
जिसमें अघोरीनाथ तथा राधा कृष्ण का नृत्य व मां काली की भाव भंगिमा वाली झाकियों की खूब सराहना हुई। जुलूश राजगढ़ चैक से निकल नगर के चैक रोड, शहीद स्मारक रोड, नया तालाब, स्टेशन रोड होते हुए टिचर्स ट्रेनिंग कालेज तक तथा वहा से फिर गोला रोड होते हुए राजगढ़ चैक पहुंच संपन्न हुआ।
इस में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद तथा संघ के आनुसांगिक संगठनों के अलावे हजारों लोगों ने भाग लिया। खबर लिखे जाने तक शहर की सड़कों पर देखने वालों का हुजूम उमड़ा है।
जुलूस में शामिल युवा, लाठी, तलवार, गड़ासा, गदा सहित परंपरागत हथियारों पर कई तरह के करतब दिखा रहे थे। इससे पूर्व सुबह में महाबीरी झंडा पूजा समिति का रथ परंपरागत हथियारों से लैस होकर छठिया पोखरा पहुंचा जहा वैदिक विधान से शस्त्र पूजा की गई। जुलूस के संयोजक गुप्तेश्वर प्रसाद गुरूजी तथा मनोज केशरी के संयुक्त नेतृत्व में निकाला गया।
इसमें आजमगढ़ के ढोल तासे के साथ ही बनारस, बलिया तथा जौनपुर से बाजा बजाने वाली टीम ने आकर्षक प्रस्तुति की। इस मौके पर डुमरांव राजपरिवार के युवराज चंद्रविजय सिंह, शिवांग विजय सिंह, अरविंद प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही, सोनू कुमार, कृष्णमुरारी केशरी, मनोज वर्मा, सन्नी कुमार, अमित कुमार, अंकित कुमार, पिं्रस, कल्लू गोंड, कुश कुमार, लव कुमार, आशिष कुमार, निरज कुमार, विपीन कुमार, शिवम, मोहित आदि थे।