बक्सर खबर : रामरेखा घाट पर फैले पंड़ों और पुजारियों के बीच पिछले दिनों विवाद हो गया। विवाद मारपीट तक पहुंच गया। इसकी वजह से रामेश्वर नाथ मंदिर में अव्यवस्था पैदा हो गयी। खबर थाने तक पहुंची तो विवाद हल करने के लिए प्रशासन को बैठक बुलानी पड़ी। शुक्रवार को मंदिर परिसर में एसडीओ गौतम कुमार व डीएसपी शैशव यादव की मौजुदगी में दोनों पक्ष के लोग एकत्र हुए। इस बीच प्रशासन ने कुछ सुझाव रखे। सोमवार अथवा विशेष व्रत त्योहार के दिन मंदिर के गर्भ गृह में सिर्फ एक पुजारी रहेंगे। समिति जिसे तय करेगी। रुद्राभीषेक आदि कराने वाले लोग कम संख्या में रहें। इसका ध्यान रखा जाए। पती आगे बैठे पत्नी पीछे। ऐसा करने से आने-जाने वालों को परेशानी कम होगी। बाहर परिसर में टिका वगैरह लगाने वाले लोग मंदिर से बाहर रहें। बाहरी परिसर में पंडे अथवा पुजारी एक जगह जमा नहीं हों। दूर-दूर अथवा गोलाकार स्वरुप में बैठे। इस तरह के सुझाव के साथ बैठक समाप्त हुई। जिसमें नगर कोतवाल राघव दयाल ने सक्रिय भूमिका निभाई। फिलहाल इस व्यवस्था का कड़ाई से पालन हो। इसका निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों ने दिया।