‌‌‌गंगा के जलस्तर में उफान, अगले पांच दिनों तक बढ़ेगा पानी

0
622

बक्सर खबर : गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान पानी में ढ़ाई मिटर बढ़ा है। शनिवार की शाम जलस्तर 51. 01 मिटर था। रविवार की दोपहर यह बढ़कर 53.55 तक पहुंच गया है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि यह मामूली वृद्धी है। इससे कोई परेशानी की बात नहीं। जिले का डेंजर लेवल 60.62 है। जब पानी इस स्तर तक पहुंचता है। तब मामला संवेदनशील होता है। उन्होंने बताया कि वाराणसी से सूचना मिली है। वहां पानी का दबाव बढ़ रहा है। इस लिए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि अगले चार-पांच दिन तक जलस्तर बढ़ेगा। जब वाराणसी में जलस्तर बढना थम जाएगा। उसके तीन दिन बाद हमारे यहां पानी कम होना शुरु हो जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here