बक्सर खबर। जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान का सिलसिला जारी है। जांच में तेजी आई है। इस वजह से संक्रमितों की संख्या में भी उछाल आया है। आज एक अगस्त को प्राप्त सूचना के अनुसार जिले में 41 नए केस सामने आए हैं। इनमें सर्वाधिक 11 केस केसठ के हैं। आठ केस के साथ बक्सर दूसरे नंबर पर है। डुमरांव में सिर्फ तीन नए रोगियों की पहचान हुई है।
इसके अलावा चौगाईं, सिमरी, राजपुर व इटाढ़ी में पॉजिटिव की पहचान हुई है। सिमरी के इंडियन बैंक में दो मामले सामने आए हैं। वैसे जिले का कुल आंकड़ा 1045 पहुंच गया है। अब तक ठीक होने वालों की ताजा जानकारी नहीं मिली है। लेकिन 31 जुलाई को जिले में कुल ठीक होने वालों की संख्या 558 एवं सक्रिय रोगियों की संख्या 446 थी।
प्रशासन ने जारी किए हैं सहायता व सुझाव के लिए आवश्यक नंबर
बक्सर खबर। जिले में कोविडि-19 का संक्रमण बढ़ा है। ऐसे में लोगों को उचित परामर्श एवं जानकारी मिल सके। इसके कंट्रोल रुम स्थापित किया है। जिसके आवश्यक नंबर पहले भी हमने प्रकाशित किए हैं। आज भी खबर के साथ उसे टैग किया गया है। साथ ही एक टॉलफ्री नंबर जारी किया गया है। जिस पर कोई भी संपर्क कर सकता है। जिले का नंबर है 18003456602