‌‌‌ शहर में हुई पौने चार लाख की छिनतई, पुलिस को चौबीस घंटे में दूसरी चुनौती

0
3264

-पुराना थाना रोड में बाइक सवार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
बक्सर खबर। बैंक से रुपये ले घर लौट रहे अधेड़ से बाइक सवार अपराधियों ने पौने चार लाख रुपये झपट लिए। यह घटना नगर थाना क्षेत्र की सीमा में अपराह्न चार बजे के लगभग हुई। सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार यह घटना ओंकार नाथ राय के साथ हुई है। जो शहर के बुधनपुरवा इलाके के निवासी हैं। यह चर्चा जोरों पर है। जिले की पुलिस को अपराधियों ने एक ही दिन में दो जगह चुनौती दे डाली है। शहर में पौने चार लाख और धनसोई इलाके में एक लाख।

इस वजह से प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई है। नगर की लूट के बारे में पूछने पर ज्ञात हुआ कि ओंकार राय मेन रोड में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से तीन लाख 75 हजार रुपये निकालकर घर जा रहे थे। पुराना थाना रोड में जब वे सिद्धनाथ घाट के समीप पहुंचे। तभी दो बाइक सवार अपराधियों ने उनका झोला झपट लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में पूछने पर सदर डीएसपी धीरज कुमार ने कहा कि ऐसी घटना हुई है। फिलहाल इसकी जांच चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here