बक्सर खबर : शुभ संयोग और पावन मुहुर्त के लिए विख्यात अक्षय तृतीया का त्योहार सोमवार को मनाया जाएगा। वैदिक परंपरा के अनुसार यह तिथि ऐसी है। इस दिन किए जाने वाले पुण्य कार्य का क्षय नहीं होता। इसका प्रभाव हमेशा बना रहता है। इसके साथ ही साथ आम जनजीवन में इस तिथि को लोग आभूषण व सोने-चांदी की खरीद भी करते हैं। इस मौके पर शहर के प्रमुख स्वर्ण व्यवसायियों ने खास तैयारी की है। आर के ज्वेलर्स के संचालक विनय कुमार ने बताया कि बीस हजार या उससे अधिक मूल्य के हीरे के आभूषण की खरीद पर सोने की अंगूठी फ्री दी जाएगी। इसके अलावा भी कई आफर हैं। यह सबसे न्यूनतम उपहार है। योजना सिर्फ एक दिन अर्थात अक्षय तृतीया को ही मान्य होगी। आफर चलाने वाली यह दुकान शहर के यमुना चौक के पास स्थित है।
I think this is a news portal not an advertisement portal.
Admin we all are very sensitive about your each and every news. So kindly think before posting such stuffs.
Thanks.