अगले माह प्रारंभ होगा चौसा थर्मल पावर का काम

0
1068

बक्सर खबर : जिले के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा चौसा थर्मल पावर। यह सभी जानते हैं। बावजूद विद्युत ताप गृह का कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। पर अब इसके इंतजार की घडिय़ां समाप्त होने वाली है। मार्च में इस योजना का शिलान्यास होगा। इसकी समीक्षा बैठक के लिए शनिवार को बिजली बोर्ड के निदेशक प्रत्यय अमृत यहां पहुंचे थे। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ जिला अतिथिगृह में बैठक की। चौसा में लगने वाले थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य लगभग पूरा हो चला है। एक हजार एकड़ में बनने वाले थर्मल पावर को 2021 में पूरा किया जाना है। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। हालाकि इसका उल्लेख अधिकारियों ने नहीं किया। उन्होंने यह जरुर कहा कि फरवरी तक यहां कार्य प्रारंभ हो जाएगा। जिन लोगों की भूमि का मूल्य शेष था। वह प्राप्त हो गया है। इसका वितरण शीघ्र कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने बक्सर में बिजली वितरण पर विशेष निर्देश दिया। उनका कहना था कि यहां विभाग को भारी घाटा हो रहा है। खपत के अनुरुप राजस्व वसूली नहीं हो रही है। पैतीस हजार ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनसे लागत के अनुरुप वसूली नहीं हो रही। चौसा थर्मल पावर की विशेषता के बारे में चर्चा करते हुए अधिकारियों ने कहा कि इससे बिहार को बहुत बड़ा फायदा होगा। 1320 मेगावाट की क्षमता वाले संयत्र की आधी बिजली बिहार को मिलेगी। जिससे यहां का चौतरफा विकास होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here