बक्सर खबर : ठंड का मौसम और शादी-ब्याह का शोर। ऐसे में चोर आसानी से हाथ साफ कर निकल गए। घटना सोमवार की रात इटाढ़ी थाना के अतरवना गांव में हुयी। रामाश्रय यादव के घर में चुपके से दाखिल हुए। पूरे घर की तलाशी ली और लगभग लाखों रुपये मूल्य के आभूषण, कीमती कपड़े और सामान साथ लेते गए। सुबह घर वाले जगे तो नजारा देख दंग रह गए। मेन गेट का ताला टूटा था। चोर कीमती सामान लेकर जा चुके थे। इटाढ़ी थाने को मंगलवार की सुबह इसकी सूचना दी गयी। परिजनों के अनुसार चोरों के हाथ नकदी नहीं लगी। क्योंकि घर में रुपये थे नहीं। नोट बंदी ने हमें इस मोड़ पर पहुंचा दिया है। कुछ पास में रहे तब न। इस संबंध में पूछने पर इटाढी पुलिस ने कहा शिकायत कर्ता ने अपने पडोसी पर ही चोरी का आरोप लगाया है। उनको नामजद करते हुए आवेदन दिया गया है। जांच चल रही है, प्राथमिकी दर्ज नहीं हुयी है।