बक्सर खबरः सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामले में अनुमंडल प्रशासन सख्त हो गया है। सोमवार को एसडीओ प्रमोद कुमार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने नगर के वार्ड संख्या 25 स्थित दलित बस्ती में अभियान चला अतिक्रमणकारियों को सरकारी जमीन से बेदखल किया। प्रशासन की कार्रवाई शुरू होते ही वर्षो से इस जगह पर कब्जा जमाए अतिक्रमणकारियों के हौंसले पस्त हो गए। इस दौरान प्रशासन ने जेसीबी मशीन तथा मजदूरों के सहयता से अवैध निर्माण को तोड़ा तथा मलबा हटाया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर मौजूद थे।
भारी संख्या में पुलिस बल को देखते ही अतिक्रमणकारी भाग खड़े हुए। अभियान का नेतृत्व एसडीओ प्रमोद कुमार ने किया। इस दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार, सीओ सुमंतनाथ, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार आदि थे। प्रशासन की कार्रवाई शुरू होते ही उनमें हड़कंप मच गया। इस संबंध में एसडीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के साथ ही चिन्हित लोगों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। एसडीओ ने कहा कि शहर के अन्य हिस्सों में हुए अतिक्रमण की पड़ताल भी कराई जा रही है। जल्दी ही शहर को पूरी तरह से अतिक्रमणमुक्त करा लिया जाएगा।