बक्सर खबरः डुमरांव स्टेशन के समीप अतिक्रमण के कारण यात्रियों को प्रतिदिन अतिक्रमणकारियों से दो-चार होना पड़ता है। जीआरपी के लाख मना के बाद अतिक्रमण कारी बाज नहीं आ रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह डुमरांव स्टेशन रोड़ में हनुमान मंदिर के पास जलजमाव के भक्तों को फजीहत झेलनी पड़ी। जीआरपी का कहना है कि एक तो जलजमाव दुसरे सड़क के किनारे दुकान उपर से आॅटों स्टैड़ जो कि राहगिरों से लेकर भक्तों तक को परेशान कर रहे है। इस लिए आज यहां से अतिक्रमण हटाया जा रहा था।
कुछ आॅटों चालक हटने के बजाय सड़क जाम कर नारे लगाने लगे। हलांकि डुमरांव थाना की टीम आने के बाद उन लोगों को शांत कराया गया। कहा गया कि आपका जहां आॅटों स्टैड़ है वही खड़ा करें। नहीं तो फाइन काटा जायेगा। चाहे वह जीआरपी हो या स्थानीय पुलिस कार्रवाई तो करेगी ही। वही यात्री कल्याण समिति डुमरांव के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने कहा कि आॅटों चालकों के कारण स्टेशन परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में आने-जाने वालों के अलावे पैदल यात्रियों को परेशानी का समाना करना पड़ता है। जो आज पुलिस व जीआरपी ने किया वह पहले होना चाहिए था।