अब अंबेडकर करेंगे हिंदू समाज को एक

0
499

बक्सर खबर : हिंदु समाज को कुछ लोग आपस में बांटने पर आमादा हैं। जाति के नाम पर लोगों में दरार पैदा की जा रही है। इस सामाजिक रिश्ते को मजबूत करने के लिए भाजपा -सामाजिक समरसता पखवारा मनाएगी। अंबेदकर जयंति के मौके पर पार्टी ने पूरे देश में यह अभियान चलाने का निर्णय लिया है। मंगलवार को जिला कार्य समिति की बैठक में यह जानकारी सभी सदस्यों को दी गयी। नगर के चरित्रवन स्थित होटल के सभागार में यह बैठक हुई। जिसमें कार्यसमिति के सभी सदस्य व पटना से आए रामाशंकर जी ने हिस्सा लिया। भाजपा दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश नेता ओम प्रकाश भुवन ने कहा कि हिंदु समाज हमेशा से एक रहा है। दलित परिवार की महिलाएं ही घरों में बच्चों को जन्म दिलवाती थी। महादलित की श्रेणी में आने वाले बासफोर के यहां से बनी डलिया और सूप से ही हर हिंदू घर में शादी होती थी। आज भी वहीं पंडित से लेकर राजपुत तक को मुखाग्नि देता है।आज जरुरत है देश में महापुरुष अंबेदकर जी से प्रेरणा लेने की और हिंदू समाज को एक करने की।  पर कुछ लोग इनमें भेद करना चाहते हैं।  बैठक प्रारंभ होने के साथ ही पूर्व सांसद लालमुनी चौबे के निधन पर सभी कार्यकर्ताओं ने मौन रख शोक प्रकट किया। इस  दौरान जिलाध्यक्ष राजवंश सिंह, अजय चौबे, परशुराम चतुर्वेदी, शंभू पांडेय, सिद्धनाथ राय आदि लोग मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here