बक्सर खबर : समय आ गया है जग जाइए। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सुबह आपका इंतजार कर रही है। जीवन को खुशहाल बनाना है तो अभी से योग को अपने जीवन में उतार लिजिए। प्रतिदिन कुछ न कुछ समय समय योग अभ्यास के निकालें। इसकी सीख पिछले सप्ताह भर से आर्ट आफ लिविंग एवं पतांजलि योग समिति के सदस्य लोगों को दे रहे हैं। आर्ट आफ लिविंग द्वारा शहर के एमपीहाई स्कूल व पतांजलि योग समिति द्वारा किला मैदान में इसका अभ्यास कराया जा रहा है। 21 जून की सुबह पांच बजे किला मैदान एवं सुबह पांच बजे से एमपी हाई स्कूल मैदान में योग दिवस का कार्यक्रम प्रारंभ होगा। इसके प्रचार प्रसार के लिए शहर ही नहीं गांव एवं प्रखंड तक इन संस्थाओं ने जागरुकता कार्यक्रम चलाया।
जिसका प्रतिफल बुधवार की सुबह इन स्थानों पर देखने को मिलेगा। सभी भारतीय का यह दायित्व बनता है। योग दिवस में शामिल हो और भारत के विश्व गुरु बनने के संकल्प का हिस्सा बने। आर्ट आफ लिविंग के दीपक पांडेय ने बताया हमारे यहां किशोर, व्यस्क और महिलाओं के लिए योग प्रशिक्षण का इंतजाम है। आयुश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा तय दिशा निर्देश के अनुरुप योग का अभ्यास यहां कराया जाएगा। पतांजलि के जिला प्रभारी डा. भगवान प्रसाद ने बताया ब्रह्म वेला में योग क्रिया करने वाले को विशेष लाभ मिलता है। इस लिए सभी को समय का ख्याल रखना चाहिए।