बक्सर खबर : भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को पाठशाला ले जाने की तैयारी में है। इसके लिए शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक रामलीला मंच पर हुयी। पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं समेत सभी जिला व प्रखंड के पदाधिकारी इसमें शामिल हुए। सभी को यह बताया गया कि तीन दिनों का विशेष प्रशिक्षण वर्ग लगेगा। जिसमें दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण होगा। सभी कार्यकर्ता और नेता इस तरह एक साथ मिल सकेंगे। आपस में बातें होंगी। नयी रणनीति बनेगी। साथ ही पार्टी द्वारा तय निर्देशों से सभी को अवगत कराया जाएगा। प्रशिक्षण की तिथि 9 से 11 नवम्बर की होगी। बैठक में यह तय नहीं हो सका कि स्थान कौन सा होगा। इसके लिए जिला संगठन को जिम्मा सौंपा गया। वह इन तिथियों में कोई ऐसा भवन तय करे। जहां प्रशिक्षण वर्ग चल सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ने की। तिथि की जानकारी बक्सर खबर को पार्टी नेता सच्चिदानंद सिन्हा ने उपलब्ध करायी।