बक्सर खबर : जिलाधिकारी रमण कुमार ने स्कूल की व्यवस्था सुधारने का नया फार्मूला निकाला है। वे प्रति दिन एक या दो स्कूल के बच्चों से मिलेंगे। वे उन्हीं की जुबानी विद्यालय की व्यवस्था, शिक्षा का स्तर व शिक्षकों का हाल लेंगे। इसका श्रीगणेश भी उन्होंने नए शैक्षणिक सत्र के साथ कर दिया। सोमवार को उनके कार्यालय में आदर्श मध्य विद्यालय एवं सहयोग मध्य विद्यालय के छात्र पहुंचे। डीएम ने पहले उन्हें अपने कार्यालय के बारे में बताया। साथ ही उनसे विद्यालय के बारे में जाना। किस तरह चल रहे हैं विद्यालय। डीएम ने बच्चों से बातचीत के क्रम में सुझाव लिए। उन्हें एक कुशल अभिभावक की तरह उत्साहित भी किया। इस दौरान डीडीसी मोबीन अली अंसारी भी वहां उपस्थित रहे। आगे भी डीएम का यह अभियान जारी रहेगा। संभव है उनकी इस पहल पर अन्य अधिकारी भी आने वाले दिनों में अमल करें। क्योंकि विद्यालय सुबह सात बजे खुल रहे हैं। कार्यालय आने से पहले अधिकारी विद्यालयों तक पहुंच वहां का हाल-चाल ले सकते हैं।