अब बाड़ी बनाएंगे पुलिस के जवान

0
4326

बक्सर खबर : जिला पुलिस बल के सिपाही अब आने वाले दिनों में फौजी जवान की तरह चुस्त दिखेंगे। इनके लिए पुलिस लाइन में व्यायाम शाला की शुरुआत की गई। शनिवार को इसका उद्घाटन डीएम रमण कुमार व एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने किया। बैडमिंटन कोर्ट का शुभारंभ भी हुआ।

एसपी ने बताया बक्सर का पुलिस लाइन रंगरुट के लिए ट्रेनिंग सेंटर बन चुका है। उनको बेहतर प्रशिक्षण मिले। इसके निमित यह प्रयास किया गया है। तीन सौ सिपाहियों के लिए बनी एक बैरक में पर्याप्त जगह उपलब्ध थी। उसी में जिम व बैडमिंटन कोर्ट प्रारंभ हुए हैं। इसे फीट कौप जिम का नाम दिया गया है। शुभारंभ के मौके पर डीडीसी मोबिन अली अंसारी, शैशव यादव सदर डीएसपी, मनोज कुमार मुख्यालय डीएसपी, कमलापति सिंह डुमरांव डीएसपी, नगर कोतवाल राघव दयाल समेत जिले भर के थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

बैडमिंटन कोर्ट में एसपी व डीएम

लगे हाथ डीएम व डीडीसी ने भी कर लिया अभ्यास

बक्सर – उदघाटन में शामिल होने पहुंचे डीमए रमण कुमार व डीडीसी मोबीन अली अंसारी ने भी वर्जिश कर जिम के उपकरण व खूद की फिटनेश को परखा। उपस्थित लोगों ने उनकी पहल को प्रेरणा माना।

अपने अाप को आजमाते डीएम रमण कुमार व डीडीसी मोबिन अली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here