बक्सर खबरः जलजमाव से फजीहत झेलने के बाद नगर परिषद द्वारा हरिजी के हाता में सड़क निर्माण शुरू कराया गया। गुरूवार को आखिरकार लंबे इंतजार के बाद निर्माण कार्य शुरू होते ही मोहल्लेवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि हरिजी के हाता की सड़क काफी नीचे हो गई थी तथा नालियां जर्जर हो कई जगह से टूट अनुपयोगी बन गई थी। जिससे इस सड़क पर नाली का गंदा पानी जमा हो गया था। जिससे मुहल्लेवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मुहल्लेवासियों को इस समस्या के निजात के लिए समाज सेवी अमित कुमार ने कई बार नगर परिषद से कई बार गुहार लगाई चुके थे । कुमार मुहल्लेवासी को लेकर जलजमाव से निजात अब आर पार की लड़ाई के मूड में थे। कुमार ने कहा कि नप शुरू से ही हरिजी के हाता के लोगों के साथ सौतेला पन करता आया। परन्तु इस बार साफ हो गया था कि अगर जलजमाव से मुक्ती नही मिली तो बिना किसी नेता के जनता धरना देगी।
डा बीएल प्रवीण ने बताया कि सड़क निर्माण नहीं होने से जलजमाव की समस्या काफी गंभीर हो गई थी। उन्होंने कहा कि मुहल्लेवासी कई वर्ष से नारकीय जिंदगी जी रहे है तथा हमेशा डेंगू, मलेरिया जैसे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है।