अरियांव- सांस्कृतिक कार्यक्रम में बजे राष्ट्रीय गीत

0
1128

बक्सर खबर : कृष्‍णाब्रह्म थाना अंतर्गत अरियांव गांव में गुरूवार की सांस्कृतिक कार्यक्रम का अायोजन हुआ। लगातार बत्तीस वर्षों से चलते आ रहे मॅा काली पूजा महोत्‍सव के अवसर पर देवी जागरण सह सांस्‍कृतिक कार्यक्रम होता है। जिसका का उदघाटन स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे नें फीता काटकर किया । उन्होंने कहा समाज में आपसी भाईचारा, प्रेम, एवं सौहार्द्र पूर्ण वातावरण के निर्माण के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन काफी उपयोगी साबित होता हैं । मंच संचालन का दायित्व वरिष्ठ उदघोषक रविरंजन राय नें निभाया । देवी जागरण की शुरूआत चर्चित भोजपुरी गायक अशोक मिश्रा नें  ‘भोरही से जोहत बटियां भईले गधवेरि ऐ माई के साथ किया । इनके द्वारा प्रस्तुत लोकगीत चॉद के अजोरियां… आकर्षण का केन्द्र विन्दू रहा । ततपश्चात गायक विनय मिश्रा की प्रस्तुति ‘हनुमान जाके कहि दिह करूणा निधान से’ एवं लोक बा निहोरा ऐ पिया… की धुन पर तमाम दर्शक व श्रोता झुम उठे । चर्चित लोकगीत गायिका अर्चना पांडेय द्वारा प्रस्तुत देवी गीत भुला जईबू मेला में की खुब सराहना हुई । इस मौके पर गायिका सोना सिंह, रंजीत कुमार सहित अन्य कईं कलाकारों नें राष्ट्रभक्ति प्रस्तुति से पूरी रात दर्शकों को टस से मस नहीं होनें दिया । नर्तकी हिना की ठुमका पर दर्शकों ने जमकर गोता लगाया । आयोजन समिति के सोनु सिंह नें बताया कि इस गांव में युवा शक्ति वाहिनी के तत्वाधान में लगातार 32 साल से शक्ति स्वरूपा मॅा काली की पूजा प्रतिमा स्थापित कर किया जाता है । कार्यक्रम में मौजूद सांसद ने आग्रह‍ किया कि राष्ट्रभक्ति के गीत गाए जाएं। वे जबतक रहे, राष्ट्रीय गीत होते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here