अलविदा जुम्मा की नमाज में शामिल हुए रोजेदार

0
328

बक्सर खबरः रमजान के आखिरी जुम्मे को शहर के सभी मस्जिदों में नमाजियों ने नमाज अदा की। अजान होते ही रोजदार अपने नजदीक मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए पहुंच गए। नामज के मौके पर मस्जिदों में इतनी भीड़ थी कि तिल भर भी जगह नहीं बची थी। शहर के कई जगहों पर मस्जिदों के बाहर गेट पर दरी बिछाकर नमाजे ए जुम्मा पढ़ने की खबर है। नगर शाही जामा मस्जिद आंगन व छत के अलावे गेट के पास भी नमाजियों को नमाज अदा करना पड़ा। नमाजियों के भारी भीड़ के चलते प्राय सभी मस्जिदों की यही स्थिति थी। अलविदा जुम्मा को छोटी ईद भी कहते है। इस कारण मुस्लिम मोहल्लों का नजारा दिलकश दिखाई पड़ा। नन्हें मुन्ने बच्चे भी अपने अभिभावकों के साथ रंग बिरंगे कपड़े तथा टोपिया पहने चहकते महकते मस्जिद पहंुचे तथा अलविदा जुम्मा की नमाज अदा की। नमाज के पूर्व खुतबे में मस्जिदों के इमाम ने रमजान, रोजे, तराबी, फितरा, जकात के महत्व को समझाया। शाही जामा मस्जिद के अलावे बड़ी मस्जिद, शहीद मर्द स्थित मस्जिद, काजी गली की मस्जिद, लालगंज कड़वी के अलावे पुराना भोजपुर व नया भोजपुर स्थित मस्जिदों में भी अलविदा जुम्मा की नमाज में भारी संख्या में नमाजियोें के शामिल होने की खबर है। वही बक्सर में शहर और आसपास के मस्जिदों सोहनी पट्टी स्थित नूरी मस्जिदर, कचहरी मस्जिद, बड़ी मस्जिद, जुलफजल मस्जिद सहित नई बाजार, सारीमपुर, सिविल लाईन्स के अलावे गांवों के मस्जिदों में भी अलविदा का नमाज अदा किया। अलविदा नमाज में बड़े, बुजुर्गों सहित बच्चों ने भी हिस्सा लिया। गौरतलब हैं कि रोजेदारों द्वारा ईद की नमाज पढ़ने की तैयारी में लग चुके है। विभिन्न पस्जिदों में नमजा अदा किए जाने का समय निर्धारित किया गया है। शहर के सोहनी पट्टी स्थित नूरी मस्जिद में ईद की नमाज 8ः15 बजे पूर्वाहन, कचहरी मस्जिद में पूर्वाहन 8ः30 बजे, बड़ी मस्जिद में पूर्वाहन 8ः45 बजे तथा जुलफजल मस्जिद में 9 बजे पूर्वाहन बेला में नमाज अदा किए जाएंगे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here