बक्सर खबरः अवैध बालू खनन करते चार को पुलिस ने पकड़ा। यह गिरफ्तारी बासुदेवा ओपी क्षेत्र के नावानगर प्रखंड कार्यालय के पीछे हो रही थी। जिसकी गुप्त सूचना ग्रामीणों के द्वारा दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर ओपी प्रभारी अशोक कुमार ने बालू से लदे तीन ट्रैक्टर के चार लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस को आते देख मजदूर भागने में सफल रहे। पुलिस के इस कार्रवाई के बाद अवैध बालू खनन करने वालों में हड़कंप हुआ है।
पुलिस के कार्रवाई में अद्यौगिक थाना क्षेत्र के छोटकी बसवली के अमरजीत यादव, रामप्रसाद यादव, मनजीत यादव, और मुन्ना राम को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें पुछताछ कर जेल भेज दिया गया। अवैध खनन पर प्रसाशन सख्त होने के चलते क्षेत्र के किसी भी खादान में मिट्टी की कटाई बंद है। लेकिन ठेकेदार लोगो की मनमानी के चलते बाहरी मजदूर को इस कार्य मे लगाया जा रहा है। नही तो बक्सर के पास छोटकी बसवली से नावानगर मजदूर इतना दूर और ट्रैक्टर ड्राइवर कहा पहुचते।





























































































