अव्यवस्था पर भड़के एवीबीपी कार्यकर्ताओं ने वीसी का किया घेराव

0
672

बक्सर खबरः डीके कालेज का निरीक्षण करने गुरूवार को डुमरांव वीसी डा सैयद मुमताजुद्दीन का कालेज प्रांगण में परिषद कार्यकर्ताओं के उग्र तेवर का सामना भी करना पड़ा। वीसी के आगमन की सूचना मिलते ही परिषद कार्यकर्ता जिला संयोजक दीपक कुमार यादव के नेतृत्व में कालेज पहुंचे तथा वीसी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। परिषद कार्यकर्ता कालेज में शैक्षणिक महौल की स्थापना करने, सभी विषयों में स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई सुनिश्चित करने, शैक्षणिक सत्र को नियमित करने, कक्षाओं में षिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत अनिवार्य करने, कालेज कैंपस में पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था कराने, व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में छात्रों की पढ़ाई कराने, कालेज कैंपस में ई लाइबे्ररी तथा वाचनालय की व्यवस्था करने सहित अन्य मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी कर रहे थे।

इस दौरान देर तक वीसी को छात्रों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। बाद में परिषद कार्यकर्ताओं ने अपने नौ सूत्री मांगो वाला एक मांगपत्र वीसी को सौंपा। वीसी ने परिषद के मांगों पर गंभीर होते हुए एक सप्ताह में कार्रवाई का आश्वास दिया। इसके बाद ही परिषद कार्यकर्ताओं का आक्रोश शांत हुआ। मांगपत्र सौंपने वालों में जिला संयोजक दीपक के साथ ही नगर मंत्री अभिषेक प्रसाद, पंडित प्रभाकर तिवारी, संटू मित्रा, उपेन्द्र कुमार, धीरज कुमार, उपकार कुमार, रितेष कुमार, बाबूलाल राम, बालेश्वर कुमार समेत अन्य थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here