आंधी और पानी से फसल को भारी नुकसान, दो की मौत

0
824

बक्सर खबरः पिछले तीन दिनों से आसमान में छाये बादल ने सोमवार सुबह से ही जिले में काल बन कर बर्षा। मूसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टी ने जनजीवन से लेकर फसल तक को तबाह कर के रख दिया। जिले के बक्सर, चैसा, डुमरांव, रघुनाथपुर, धनसोई सहित कई इलाकों में हुयी ओलावृष्टी से गेहूं तथा दलहनी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। अचानक मौसम के बदले मिजाज से किसान सकते में है। तेज हवा मूसलाधार बारिश के बीचे गिरते अकाशीय बिजली से जिले में दो लोगों की मौत हो गयी। पहली घटना सुबह 10:00 बजे की है। मुुफस्सिल थाना के मिश्रवलिया गांव में जहां तेज हवा के कारण विद्युत ट्रांसफार्मर गिर जाने से गिरने से अनु(18) पिता बहादुर यादव दब कर मौत हो गयी। मृतका की माता कौशल्या देवी घायल हो गयी। दुसरी घटना 11:00 बजे की है। ब्रम्हपुर थाना के कपुरपुर गांव के समीप अकाशीय बिजली के चपेट में आने से धर्मेन्द्र कुमार सिंह की मौत हो गयी। वह मुरार से अपने ससुराल दलनछपरा जा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here