बक्सर खबर : बीती रात तेज आंधी के साथ आयी बारिश ने जिले में खूब तबाही मचाई। नुकसान बारिश से नहीं तेज हवा के कारण हुआ। सड़क किनारे लगे पेड़ों की डालें टूट कर नीचे जा गिरी। जिसके कारण सड़क पर परिचालन प्रभावित हुआ। सबसे बुरा प्रभाव एनएच 84 पर पड़ा। प्रतापसागर के पास सड़क पर गिरे पेड़ के कारण शनिवार की दोपहर तक आवागमन बाधित रहा। सूचना के अनुसार इससे बिजली को भी भारी नुकसान हुआ। आजकल सड़क पर विभाग खंभे लगा रहा है। पेड़ जब टूटने लगे तो उनके साथ तार भी टूट कर गिरे। नतीजा जिले के ग्रामीण इलाकों में रात से ही बिजली आपूर्ति शाम तक ठप रही।