बक्सर खबर : चौगाई प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में राशन कूपन से वंचित किये गये गरीब लोगों द्वारा सोमवार को प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी किया गया । इसको लेकर पूरें दिन प्रखंड कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा । प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आये राशन किरासन से वंचित लोगों द्वारा विभागीय कर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी । पूर्व प्रमुख अवनीश नारायण यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया । तालांबदी के कारण अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरें दिन बाहर बैठ कर समय गंवाना पड़ा। साथ ही पूर्व से निर्धारित रवि कृषि महोत्सव कार्य भी स्थगित कर दिया गया एवं यहां दूर-दाराज के इलाकों से पहुंचे किसान निराश होकर अपने घर लौट गये । धरना एवं तालाबंदी का नेतृत्व कर रहे पूर्व प्रमुख ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी को दो दिन पहले ही लिखित रूप से सूचना दी गयी थी।