आज है एकादशी व्रत, सोमवार को होगा पारण

0
699

बक्सर खबर : आज एकादशी व्रत है। चैत्र मास की इस एकादशी को कामदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। शास्त्र  के अनुसार इस तिथि को भगवान श्रीकृष्ण की आराधना करनी चाहिए एवं गरीब लोगों को दान देना चाहिए। यह व्रत हर मनोकामना को पूर्ण करने वाला होता है। जिसके कारण इसका नाम कामदा एकादशी है।  इसका पारण सोमवार को होगा। ज्योतिष गणना के अनुसार प्रात: काल से सुबह 8: 4 तक व्रत रखने वाले लोग प्रसाद ग्रहण कर लें। इस एकादशी का पारण गो घृत अर्थात गाय का घी है। महान संत पूज्य जीयर स्वामी जी बताते हैं कि  एकादशी व्रत में कुछ मिले या न मिले। भक्त तुलसी पत्र और गंगाजल ही सर्वप्रथम ग्रहण करें। इसके बाद उपलब्ध संसाधन का प्रयोग करें। जो लोग किसी कारण व्रत नहीं कर सके हों। वे भगवान विष्णु का ध्यान करें। किसी भी तरह के तामशी भोजन एवं नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करें। जिससे आपका दिन शुभ बना रहेगा। सनातन धर्म वर भारतीय संस्कृति इसी का बोध कराती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here