बक्सर खबर : शहर में आटो चालकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। इससे लोग परेशान हैं। खासकर नाबालिग चालक समस्या बने हुए हैं। इनकी रोकथाम के लिए बुधवार को सदर एसडीओ गौतम कुमार ने जांच अभियान चलाया। माडल थाना के पास चले चेकिंग अभियान में उन्होंने बगैर लाइसेंस तथा अन्य परिवहन नियमों की अनदेखी करने वाले ग्यारह आटो को जब्त किया। शाम तक इनमें से चार वाहनों को जुर्माना ले छोड़ दिया गया। जिनसे बाइस हजार पांच सौ रुपये वसूले गए। बक्सर खबर से हुई बातचीत में एसडीओ ने बताया कि अभी चार वाहनों से इतना जुर्माना वसूला गया है। सभी गाडिय़ों से लगभग पचास हजार रुपये की राजस्व वसूली होगी। सभी को यह हिदायत दी गयी है। व तय रुट एवं लोगों के साथ ढंग से पेश आए। अन्यथा जेल की हवा भी खानी होगी। वैसे शहर में एसडीओ ऐसे अकेले अधिकारी हैं जो समय समय पर आटो चालकों की जांच करते रहते हैं।