बक्सर खबर : नाथ बाबा मंदिर में चल रहे श्री अतिरुद्र यज्ञ के दौरान गुरुवार को दो विशेष अनुष्ठान हुए। आदि नाथ अखाड़ा मंदिर चरित्रवन में नाथ बाबा ने स्वयं भगवान आदिनाथ का मस्तकाभिषेक किया। 108 कलश के जल से भगवान भोले को स्नान कराया गया। तदुपरांत उनका श्रृंगार कर कमल के पुष्प से पूजा की गई।
गुरुवार की दोपहर हुए इस विशेष अनुष्ठान को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में जमे रहे। संध्या वेला में यज्ञ शाला व मंदिर परिसर में सवा लाख दीप दान कर यज्ञ भगवान व रुद्र भगवान की पूजा की गई। अलौकिक दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। रात नौ बजे नौ नाथ पूजा का आयोजन भी हुआ। पाठक यह जान लें शुक्रवार को यज्ञ का समापन होना है।