आधी रात कप्तान ने संभाली कमान, मचा हड़कंप

0
4387

बक्सर खबरः अब गंगा ब्रीज शराब तस्करों के लिए सेफ नहीं रहा। क्योंकि पुलिस कप्तान ने तस्करों के खिलाफ कमान संभाल ली है। जिसका परिणाम है कि पिछले 48 घंटे में लगभग गंगाब्रीज के आस-पास 1000 से अधिक शराब के पैकेट तस्करी कर ले जाते पकड़े गए। गुरूवार देरा रात पुलिस कप्तान राकेश कुमार को एक मैसेज आया कि एक बंगाल नम्बर की आल्टो गाड़ी में शराब जा रहा है।

फिर क्या एसपी ने खुद माॅनिटरिंग करते हुए डीआइयू प्रभारी आलोक कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई। जैसे ही बंगाल नम्बर की गाड़ी वीर कुवंर सिंह सेतु पर पहुंची पहले से मौजूद डीआइयू टीम ने घेर लिया। चालक को बाहर निकाला गया गाड़ी को जांच किया गया तो उसमें 180 एमएल के 8 पीएम का 350 टेट्रा पैक बरामद हुआ। यह शराब की खेप यूपी बक्सर आ रही थी। इस आरोप में शहर के बुधनपुरवां निवासी सुदामा सिंह पिता अनिल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ चल रही है।

विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here