बक्सर खबरः दिनदहाड़े शहर के बीचो-बीच वकील पर चली गोली के बाद से ही पुलिस कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा ने अपराधियों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। ताबतोड़ की जा रही छापेमारी में तीन अपराधि शनिवार को पकडे गए। जिन्हें शाम 7:30 बजे एमपी हाईस्कुल के समीप प्लसर बाईक व असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी रविवार को दोपहर बक्सर डीएसपी शैशव यादव प्रेसवार्ता कर दी। श्री यादव ने बताया कि तीनों युवक असलम, सौरभ सिंह, सौरभ कुमार शहर के नई बजार मुहल्ले के रहने वाले है। इनके पास से एक पिस्टल दो देशी कटटे व चार कारतूस बरामद हुआ है। सारे असलहें एक शख्स को बेचने के लिए जा रहे थे । वाहन तलाशी के दौरान गस्ती टीम ने इन्हें दबोच लिया। बक्सर नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया की तीनों युवक पिछले पांच माह से शहर में अवैध असलहों की बिक्री कर रहे थे। पूछताछ में दो और लोगों का नाम आया है। जो अभी फरार है और उनकी गिरफ़तारी के लिए छापेमारी जारी है। नगर पुलिस की सफलता में सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह व प्रभात योगदान है।
हलांकि बक्सर खबर ने अपने पाठकों को शनिवार शाम में ही खबर दी थी की अपरेशन लफंगा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।