आरटीआई से मांगी सिपाही चालक भर्ती की जानकारी

0
2110

बक्सर खबरः बिहार पुलिस चालक भर्ती का जारी हुए मेधा सूची पर विवाद खड़ा हो गया है। चालक आवेदन करने वाले डुमरांव वार्ड पांच के सुमित कुमार ने सिपाही भर्ती के केन्द्रीय चयन पार्षद के अध्यक्ष से सूचना के अधिकार के तहत सिपाही भर्ती की पूरी प्रक्रिया की जानकारी मांगी है। सुमित ने सूचना के अधिकार अधिनियम 2006 के तहत यह मांग भी की है। सिपाही चालक भर्ती में मेधा सूची में आने वाले अभ्यर्थियों को कितना माक्र्स मिला है।

उन्होंने कटेगरीवाइज सभी अभ्यर्थियों को मिले माक्र्स की जानकारी देने की अपील केन्द्रीय चयन पार्षद से की है। इस संबंध में सुमित ने बताया कि केन्द्रीय चयन पार्षद द्वारा ली गई सिपाही चालक भर्ती के ड्राइविंग टेस्ट का नंबर को मेधा सूची के साथ नहीं प्रकाशित किया गया है। जिससे बहाली में अनियमितता की आशंका बनी हुई है। उन्होंने कहा कि सूचना के तहत जानकारी मिलने के बाद जरूरत पड़ने पर न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई अन्य ऐसे अभ्यर्थी है जिन्हें चालक भर्ती की प्रकिया की पारदर्शिता पर शक है।

विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here