आरा को हरा भभुआ फाइनल में

0
307

बक्सर खबरः आरा को हरा भभुआ फाइनल में प्रवेश कर लिया। सोमवार को किला मैदान में खेले गये 11वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमी फाइनल में भभुआ ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये। निर्धारित 30 ओवर में रजनीश ने 54, दीपक विराट ने 60, संतोष, रंजन राय तथा प्रतीक ने 15-15 रन, विकास पटेल ने 12 तथा वेद प्रकाश ने 11 रनों के बदौलत195 रन पर आल आउट हो गयी। आरा के तरफ से गेंदबाजी करते हुये ऋषभ ने 3, रमेश और हृदयानंद ने 2-2 तथा विक्रम ने 1 विकेट लेकर बड़े स्कोर करने से रोका। वही भभुआ के तेज गेंदबाजों ने दिलीप पटेल ने 5 विकेट लेकर आरा के मध्यमक्रम को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावे राहुल ने 2 तथा प्रतीक, विशाल एवं वेद प्रकाश ने 1-1 विकेट प्राप्त करते हुये। आरा एकादश को 20.2 ओवर में 127 रन पर रोक कर 68 रनों से विजयी हासिल किया। फाइनल में जगह बनायी। मंगलवार को आजमगढ़ बनाम भभुआ के बीच होगा फाइनल मैच होगा। इससे पूर्व सोमवार को मैच का शुभारंभ नगर परिषद की मुख्य पार्षद श्रीमती शंकुतला देवी, पूर्व चेयरमैन अरविंद कुमार सिंह एवं उप मुख्य पार्षद इफ्तेखार अहमद ने संयुक्त रूप से किया। मैच के दौरान राज्य सभा सांसद अनवर अली एवं रवि प्रभाव सिंह मौजूद रहे। वहीं 17 जनवरी को स्व. फैज अहमद की पूण्यतिथि पर आजमगढ़ एवं भभुआ के बीच फाइनल मैच होगा। आज के मैच में अम्पायर सूफी खान एवं धर्मेन्द्र पाण्डेय थे। जबकि स्कोरर शहबाज आलम एवं कमेन्टेटर इमरान फरीदी तथा अभिषेक थे। मैच के दौरान संजय सिंह, बुलबुल जी, सेठ छन्नु लाल, महिला नेत्री लता श्रीवास्तव, ओमजी, वार्ड पार्षद योगेश राय, सलीम अंसारी, अजय श्रीवास्तव, राजीव कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, दीपक अग्रवाल, अरविंद राय, अरविंद कुमार चैबे, वार्ड पार्षद नियमतुल्लाह फरीदी, दुर्गा प्रसाद वर्मा, फसीह आलम, बल्ली आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here