बक्सर खबरः आर्यभट्ट कप्यूटर इंस्टीट्यूट के संचालक द्वारा छात्रा से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत लेकर पीड़ित छात्रा बुधवार को थाने पहुंची। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये संचालक अजय कुमार गुप्ता और टीचर गणेश दत्त मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडित छात्रा का आरोप है कि दस मार्च को वह क्लास करने पहुंची। जब 1:30 बजे छुट्टी हुई तो संचालक अजय कुमार प्रसाद व टीचर गणेश दत्त मिश्रा उसे रोक लिया। होली के नाम पर अश्लिल बाते करने लगे। जब मैं विरोध कर जाने लगी तो एक जोरदार चाटा मारा जिससे मै गिर कर बेहोश हो गई।
अवाज सुन मेरी छोटी बहन मेरी बाहर निकली मुझे वहां से ले जाने लगी। तब दोनों लोगों ने जान से मारने व रिजल्ट न देने की धमकी देने लगे। उसके बाद रेडक्रांस सोसाइटी के उपाध्यक्ष शत्रुध्न प्रसाद गुप्ता उर्फ मोहन जी गुप्ता को जानकारी दी गई। उन्होनें पूछने की बात की परन्तु 16 दिन बाद भी दिलासा देते रहे। मजबूरन इंसाफ के लिए थाना पहुंचना पड़ा। डुमरांव थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपियों के धर-पकड़ के लिए छापेमारी जारी है।