बक्सर खबर : वित्त मंत्रालय का महत्वपूर्ण फैसला आया है। आवश्यक सेवाओं में पांच सौ व हजार के नोट चौबीस नवम्बर तक चलेगा। एक न्यूज एजेंसी को सरकारी तंत्र से यह जानकारी मुहैया करायी गयी है। यह महत्वपूर्ण निर्णय केन्द्र सरकार की हाई लेवल मीटिंग के बाद लिया गया है। देश के सभी नेशनल हाइवे को 18 नवम्बर तक टोल फ्री रखा जाएगा। 21 तक एयर पोस्ट के पार्किग काे फ्री किया गया है। सरकार का यह निर्णय है कि सभी बैंक में बुजुर्ग व विकलांग लोगों के लिए अलग काउंटर चलाए जाएं। जमा व निकासी में भी कुछ छूट दी गयी है। कोई भी व्यक्ति 45 सौ रुपये नकद बदल सकता है। एटीएम से 25 सौ रुपये निकाले जा सकते हैं। एक सप्ताह में कोई व्यक्ति 24 हजार निकाल सकता है। जो राशि पहले बीस हजार थी। इतना ही नहीं दस हजार से अधिक रुपये भी एक बार में निकाले जा सकते हैं।