आशा पड़री में हुआ खेलकूद का आयोजन अफताब व बिट्टू ने मारी बाजी

0
1127

बक्सर खबरः सोमवार को आशा पड़री में खेलकूद आयोजन हुआ। वार्षिक काली पूजा व रक्षाबंधन के अवसर पर यह आयोजन पूजा समिति द्वारा कराया गया। जिसमें 1,600 मीटर के दौड़, लम्बी कूद व ऊॅची कूद का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सैकड़ों प्रतिभगियों ने भाग लिया। 1,600 मीटर के दौड़ में नया भोजपुर के अफताब प्रथम रहे। दुसरे स्थान पर सिमरी के डिंपल यादव रहे व तीसरे स्थान पर पैलाडिह के सोनू अंसारी ने काबिज हुए। लम्बी कूद में प्रथम बिट्टू राय, द्वितीय किशुन राय, तृतिय अमीत। ऊॅची कूद प्रथम बिट्टू राय, द्वितीय अमित पाण्डेय, तृतिय स्थान धर्मेन्द्र यादव ने बाजी मारी।

कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा नेता सत्येन्द्र कुवंर व पड़री मुखिया प्रतिनिधी सरोज तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस अवसर पर सरोज तिवारी ने कहा कि खेलकूद आपसी भाईचारी को बढ़ावा देता है। इसी परंपरा को हम कायम रखने के लिए हर साल आयोजन करते है। वही सत्येन्द्र कुवंर ने कहा कि खेलकूद से बच्चों का शारीरिक विकास के साथ वौधिक विकास होता होता है। किसी भी प्रतियोगिता के आयोजन यह संदेश देता है कि जात-पात के भेदभाव से उपर उठकर खिलाड़ी मैदान मारने के साथ-साथ दर्शकों के दिल जीत लेता है। इस मौके पर भाजपा नेता बिनोद राय, जितेन्द्र दूबे, अनू तिवारी, नंदजी सिंह, भवेश तिवारी, विक्की तिवारी, कन्हैया तिवारी के साथ सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

प्रतियोगिता का उद्घाटन करते भाजपा नेता सत्येन्द्र कुवंर, सरोज तिवारी व अन्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here