बक्सर खबर : इटाढ़ी पूर्वी गुमटी व चौसा पश्चिमी रेलवे क्रासिंग पर जल्द ओवर ब्रिज का निर्माण हो। इस मांग के साथ कांग्रेस के पूर्व संगठन सचिव टीएन चौबे धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने सामाजिक सरोकार के लिए संघर्ष करने वालों के साथ मिलकर इटाढ़ी-चौसा ओवर ब्रिज संघर्ष मोर्चा बनाया है। इस बैनर के तले शुक्रवार से स्टेशन परिसर में धरना प्रारंभ कर दिया गया है। रेल मंत्री के नाम से बने अपने ज्ञापन को मीडिया के समक्ष रखते हुए वक्ताओं ने कहा।
वर्ष 2013 में ही यह योजना मंजूर हुई थी। अभी तक इस पर कोई कार्य नहीं हुआ। हमारा धरना इस मांग को लेकर चलता रहेगा। अन्य मांगों में प्लेटफार्म पर यात्री सुविधा, राजधानी, विक्रमशीला, दानापुर हावडा का बक्सर तक विस्तार, रेल बैरक सड़क समेत कई मांगे हैं। धरने के दौरान रामजनम सिंह, प्रेम रंजन, राहुल चौबे, लक्ष्मण उपाध्याय, अजय ओझा, धीरज मिश्रा, राकेश तिवारी, चंदन ओझा, दीपक चौबे, पवन आदि अनेक लोग शामिल हुए। खबर लिखे जाने तक मध्य रात्रि में भी लोग धरने पर बैठे नजर आए।