बक्सर खबर : बाढ़ से बचाव की तैयारी जिले में कैसी है। इसकी जानकारी लेने के लिए शनिवार को एसडीओ गौतम कुमार ने बैठक की। उन्होंने बाढ़ प्रभावित अंचल के सभी सीओ को बैठक में बुलाया। इस दौरान इटाढ़ी सीओ नदारद रहे। उनसे एसडीओ गौतम कुमार ने इसका जवाब तलब किया है। आपदा से जुड़ी बैठक में आप क्यूं अनुपस्थित रहे। आपके यहां क्या तैयारी हुई है।
बैठक के बाबत पूछने पर एसडीओ कुमार ने बताया हमारे यहां अभी स्थिति सामान्य है। बक्सर अनुमंडल में बक्सर एवं चौसा के कुछ इलाके बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हैं। लेकिन मौजूदा जानकारी के अनुसार गंगा का जलस्तर अभी सामान्य से कुछ अधिक है। फिलहाल खतरे की कोई बात नहीं। बावजूद इसके मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुरुप बैठक बुलाई गई। नाव की मरम्मत, गोताखोर का प्रशिक्षण, नावों का निबंधन आदि पर चर्चा हुई।
चौसा में गोताखोर का प्रशिक्षण और नावों का रजिस्ट्रेशन कार्य पूरा हो गया है। सीओ जितेन्द्र ने बताया उनकी तैयारी मुकम्मल है। वहीं सदर सीओ के अनुसार उनके यहां नौका निबंधन का कार्य चल रहा है। गोताखोरों को प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया गया है।