एंबुलेंस कर्मियों ने बढ़ायी स्वास्थ्य विभाग की परेशानी

0
334

बक्सर खबर : अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर गए एंबुलेंस कर्मियों का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। सभी ने मिलकर सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया। इनकी मांग है कि चालकों का वेतन मान अट्ठारह हजार हो। साथ ही एंबुलेंस पर कार्यरत चिकित्सकीय टेक्नीशियन का वेतन भी पच्चीस हजार किया जाए। इनके प्रदर्शन का समर्थन करते हुए वक्ता मनोज यादव ने कहा चालकों की बहाली अवैध कैसे हो गयी। यह सभी उस विकट परिस्थिति में काम करते हैं। जहां मनुष्य को सबसे अधिक मदद की जरुरत होती है। इस लिए इनकी जरुरतों को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए। प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष कृष्णदत्त मिश्र ने व संचालन गुलाब दत्त मिश्र ने किया। मौके पर हिमांशु चतुर्वेदी, संतोष कुमार, विनोद कुमार, मु. अली, संतोष साह, मुन्ना राय, प्रमोद दुबे, श्रृरंग पांडेय, पंकज कुमार, उपेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here