बक्सर खबर : एटीएम का प्रयोग करने वाले ग्राहकों को चकमा दे उनके खाते से रकम उड़ाने वाले गिरोह को बक्सर पुलिस ने दबोच लिया है। इस अंतर प्रांतीय गिरोह को दबोचने के फिराक में बिहार और यूपी की पुलिस लगी थी। परंतु सफलता बक्सर पुलिस को मिली। इस गिरोह का मास्टर माइंड सचिता यादव पिछले दिनों सिंडिकेट के पास दबोचा गया। हुआ यूं की जिले के कई बैंक ग्राहकों के खाते से एटीएम बदल रुपये निकाले गए। पुलिस ने सीसी टीवी फूटेज से रुपये निकालने वालों की तस्वीर प्रिंट की। सभी एटीएम गार्ड को सौंप दिया गया। इन लोगों पर निगाह रखनी है। गुरुवार को एक्सीस बैंक के गार्ड ने नगर थाने का फोन किया। उनमें से एक लाइन में खड़ा है। तुरंत पुलिस पहुंची, तस्वीर से लाइन में खड़े युवक का मिलान किया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी में उसके पास से 23 एटीएम कार्ड व सात हजार रुपये नकद बरामद हुए। जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि यूपी और बिहार में इनके विरुद्ध कुल छीयालीस मामले दर्ज हैं। जिनमें कुल तीन करोड़ रुपये की राशि निकाली गयी है। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे साथी अवधेश राजभर ग्राम खेजरी, जिला बलियां को भी दबोच लिया। सचिता भी ग्राम व थाना रेवती, जिला बलियां का रहने वाला है। इस घटना में सफलता का श्रेय पुलिस उपेन्द्र कुमार को जाता है। इस गिरोह के पीछे वे जासो निवासी दूबे के खाते से पांच लाख रुपये निकालने के बाद से लगे थे। उन्होंने बक्सर खबर को बताया कि अभी कुछ और सदस्य हैं। जो पकड से बाहर हैं। सचिता के घर से छापामारी में एक टीवी बरामद किया गया है। इन लोगों से रुपये की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।