बक्सर खबर : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 84 के भूमि अधिग्रहण का मामला अभी तक पटरी पर नहीं आया है। जिले की सीमा में आने वाले 42 मौजा के किसान प्रशासन के रवैये से नाराज हैं। उनका कहना है पथ के चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। लेकिन वे अपनी भूमि सरकार को हस्तगत नहीं करेंगे। जबतक उनकी भूमि का व्यवसायिक मुआवजा नहीं मिलता। हमारे साथ राज्य व केन्द्र की सरकार धोखा कर रहे हैं।
रविवार को इनकी बैठक बड़का ढ़काइज उच्च विद्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता त्रिवेणी मिश्र व संचालन कन्हैया दुबे ने किया। इनकी अगली बैठक 28 मई को पुन: इसी विद्यालय परिसर में होगी। किसानों ने कहा सभी को इसके लिए तैयार रहने की जरुरत है। आवश्यकता पड़ी तो उग्र आंदोलन का रुप अख्तियार किया जाएगा। बैठक में मुसाफिर सिंह, संतोष पाठक, नरेन्द्र कुमार तिवारी, रविन्द्र प्रसाद, रामव्यास पांडेय, चंदन सिंह, तेत प्रताप सिंह, निर्मल कुमार, हरे राम प्रधान, काशीनाथ सिंह, विपिन ओझा समेत अनेक लोग शामिल हुए।