एनएच भू-धारी एक बार फिर धरने की तैयारी में

0
453

बक्सर खबर : एनएच के भू धारी नई राज्य सरकार व नए जिलाधिकारी को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनके अंदर यह उम्मीद जगी है। प्रशासन नई दर से उन्हें व्यवसायिक मुआवजा देगा। किसानों की मांग पूरी होगी और बक्सर पटना एन एच बनेगा। इसको लेकर रविवार को डुमरांव अनुमंडल मेें एन एच 84 भूमि अधिग्रहण संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। सभी उपस्थित सदस्यों ने कहा अगली बैठक 27 अगस्त को गरहथा काली मंदिर पर होगी।

हमारी मांग है व्यवसायिक भूमि के अनुसार मुआवजा मिले, छह सदस्यों की समिति भूमि की जांच न करे। किसानों को सूचना दे भूमि का अवलोकन किया जाए। भू अर्जन कार्यालय द्वारा बार-बार किसानों से कागजात मांग कर उन्हें प्रताडि़त नहीं किया जाए। बैठक की अध्यक्षता त्रिवेणी मिश्र ने की। उपस्थित किसानों में श्रीनाथ ओझा, अनिल राय, राजेन्द्र सिंह, सुरेश सिंह, काशीनाथ चौधरी, रवीन्द्र प्रसाद, कन्हैया दुबे, ज्योति राय, संतोष पाठक, नरेन्द्र कुमार तिवारी, अखिलेश सिंह, राम कुमार सिंह, रामव्यास पांडेय, चंदु सिंह, हरिनरायण सिंह, रामप्रवेश सिंह, लाल बिहारी पासवान शामिल रहे।

विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here