बक्सर खबरः नेहरू युवा केन्द्र बक्सर के द्वारा शुक्रवार को डुमरांव रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चला गया। स्टेशन परिसर की सफाई की गई। स्वच्छता अभियान में सैकड़ो वोलंटियरों ने हिस्सा लिया। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चलाए गए इस सफाई अभियान की शुरूआत राज्य स्टेट डायरेक्टर अनिल कौशिक व जिला युवा समन्वयक कपिलदेव शास्त्री ने किया। कौशिक ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता के सपने को साकार करने का प्रयास कर रहा है।
देश को साफ सुथरा तथा खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए नेहरू युवा केन्द्र विशेष कार्यक्रम चला रही है। उन्होंने कहा कि एनवाइके के लाखों वोलंटियर इस उदेश्य में लगे हुए है। जिला युवा समन्वयक श्री शास्त्री ने कहा कि एनवाइके समाज में क्रांति लाने का काम कर रहा है। कार्यक्रम का नेतृत्व छात्र नेता दीपक कुमार यादव ने किया। इस दौरान रेलवे यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ रवि सिंह, वार्ड पार्षद सोनू राय, मनोज केशरी, राकेश सिंह, विपुल भारती, बाबूलाल, रौशन, अमृत, शत्रुघ्न समेत कई अन्य वोलंटियर थे।