एनसीसी कैडेटों की भर्ती परीक्षा में दौड़ी छात्राएं

0
317

बक्सर खबरः बुधवार को 30 बिहार बटालियन में महिला कैडटों की भर्ती परीक्षा ली गई। जिसका आयोजन सुमित्रा महिला कालेज में कर्नल पी एल जयराम के नेतृत्व में हुआ। इसमें बीए छात्रा ने एनसीसी शामिल होने के लिए भाग लिया। नए एनसीसी कैडेटों की भर्ती में शमिल होने पहुंची छात्राओं को कर्नल ने संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी में कैडेटों का चयन राष्ट्र सेवा के लिए होता है। जिसका चयन इसमे होगा उन्हें तीन साल कठिन टेªनिग से गुजरना होगा। उन्होने कहा कि जिसमें देश सेवा का जज्बा और जुनून है।

चयन को लेकर छात्राओं ने लिखित परीक्षा के अलावे आठ सौ मीटर की दौड़ लगाई.उपस्थित छात्राओं को एनसीसी से जूड़ने के बारें में विस्तार से बताया गया। नामांकन के लाभ को बताते हुए कहा कि जीवन में इसकी उपयोगिता महत्वपूर्ण है।  कैरियर बनाने के लिए भी एनसीसी के प्रमाण-पत्र का महत्वूर्ण उपयोगिता है। जिन बच्चों के पास एनसीसी का ’सी’ प्रमाण-पत्र होता है। उन्हें आर्मी की लिखित परीक्षा नहीं देनी होती है। साथ ही साथ एनसीसी ’सी’ प्रमाण-पत्र योग्यताधारी बच्चों के लिए अलग से उच्च अधिकारी बनने के लिए भर्ती निकाली जाती है। जिनमें उन्हें केवल साक्षात्कार के आधार पर ही नौकरी दी जाती है। कालेजांें में विश्वविद्यालयों में नामांकन के समय भी एनसीसी ’बी’ ’सी’ प्रमाण-पत्र की उपयोगिता है। जिनमें उन्हें 3 से 5 अंक की छूट दी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here