बक्सर खबर : गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नौ मार्च को मतदान होगा। प्रशासन ने इसके लिए सभी प्रखंड मुख्यालयों पर बूथ बनाए हैं। जहां सुबह सात बजे से अपराह्न पांच बजे तक मतदान होगा। मतदान के पूर्व सभी जिम्मेवार पदाधिकारियों की बैठक रविवार को जिलाधिकारी रमण कुमार व एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने की। सभी को बताया गया आठ तारीख से जिले में धारा 144 प्रभारी रहेगी। नौ मार्च की शाम तक कहीं भी माइक का प्रयोग नहीं होगा। यूपी से लगी सील रहेगी। वहां मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात रहेंगे। वे सभी आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच करेंगे। गंगा में भी पेट्रोलिंग होगी। पदाधिकारी अपने स्तर से इस पर विशेष ध्यान रखेंगे। आठ तारीख को पड़ोसी प्रदेश के गाजीपुर जिले में चुनाव है। इस लिए उस दिन भी सीमा सील रहेगी। बैठक में यह बताया गया कि गया स्नातक के लिए जिले में 18 केन्द्र बने हैं। 11 सभी प्रखंड मुख्यालयों पर, 1-1 बक्सर तथा डुमरांव नगर परिषद में, अन्य 5 सहायक मतदान केन्द्र होंगे। इसी तरह शिक्षक निर्वाचन के लिए कुल 13 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें से ग्यारह प्रखंड तथा दो नगर परिषद कार्यालयों में होंगे।