बक्सर खबर : जब आपने कटरे में अपनी दुकान खोल रखी है। तो बाहर यह माया जाल क्यूं फैला रखा है। यह सवाल सदर एसडीओ ने शुक्रवार को पीपी रोड में दुकानदारों से पूछा। सड़क आवागमन के लिए है। इस शांति पूर्ण प्रयास के साथ सदर एसडीओ गौतम कुमार ने अतिक्रमण हटवाया। उन्होंने विधि व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स और ट्रैफिक के लोगों को भी बुला रखा था। उन्होंने कहा कि हम यह समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि आप अपनी दुकान सड़क किनारे बनी नाली से आगे नहीं करें। इससे अव्यवस्था पैदा होती है। आम लोगों को परेशानी भी। हालाकि शहर के लोग व दुकानदार बहुत ही समझदार और सज्जन हैं। इन लोगों ने बात मान अपना साजो सामान अंदर कर लिया। पर कितनी दिनों तक वे ऐसा करते हैं। यह तो वही जानें। पर एसडीओ ने अपने स्तर से इसका प्रयास प्रारंभ कर दिया है। अगली बारी नगर पालिका की है। इस अभियान के तहत अगले सप्ताह से शहर में वन वे परिचालन किया जाएगा। ताकि शहर में जाम की समस्या से निजात मिले।