बक्सर खबरः एसपी के सख्त रूख से थानाध्यक्ष एक्शन में है। गुरूवार को इटाढ़ी में ताबडतोड़ छापेमारी कर पुलिस गांजा व शराब के साथ दो को पकड़ा। वह महज दो घंटा के अंदर यह दोनो माल व तस्कर पकड़े गये। पहली गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव से लगभग 12ः00 हुई। जब पुलिस को सूचना मिली प्रमोद केसरी के घर में भारी मात्रा में गांजा रखा है। उसके वाद पुलिस एक्शन में आ गई। परन्तु जितना अनुमान था वो तो बरामद नही हुआ। महज 2ः300 किलो से ही संतोष करना पड़ा। अभी थानाध्यक्ष शमीम अहमद पुछताछ कर रहे थे।
उसी समय सूचना आया कि पकड़ी मोड़ के पास एक व्यक्ति बैग व डब्बे में शराब लेकर जा रहा है। पुलिस ने ये मौका कैसे छोड़ती। पहुंच गई पकड़ीमोड़ से बताए गये हुलिए पर बरहना निवासी रामानंद यादव को पकड़ा। जब जांच की गई तो 200 एमएल के 90 फ्रुटी पैक बरामद हुआ। पुछताछ में यादव ने बताया कि वह यूपी से लेकर आ रहा है। गांव ले जा कर बेचता है।ज्ञात हो कि बुधवार को एसपी राकेश कुमार ने साफ कर दिया था। कि क्राइम व शराब तस्करी बर्दाशत नही। जिसके बाद थानेदार सब एक्शन में आ गये है।