ओवर लोड वाहनों की धरपकड़ तेज, नौ ट्रक जब्त

0
1582

बक्सर खबर : ओवर लोड बालू लदे ट्रकों की आवाजाही से जिले की सड़के बर्बाद हो रही हैं। सरकार को राजस्व का चुना भी लग रहा है। धंधे बाज अपनी सेटिंग का खेल खेल रहे हैं। उनकी मिली भगत से बदस्तूर ओवर लोड बालू ढुलाई का खेल जारी है। जिलाधिकारी रमण कुमार को इसकी भनक लगी। उन्होंने डीटीओ और एसडीओ गौतम कुमार को निर्देश जारी किए। आदेश के आलोक में इन अधिकारियों ने चौसा से लेकर राजपुर के बीच शनिवार को वाहनों की जबरदस्त चेकिंग की। कुल नौ ओवर लोड ट्रक पकड़े गए। इसके साथ ही एसडीओ ने जगह-जगह दो पहिया वाहनों को भी चेक किया। जिसके कारण चौसा-कोचस रोड़ पर हड़कंप की स्थिति रही। डीटीओ दिवाकर झा व एमवीआई राजीव कुमार इनके साथ रहे। सूत्रों ने बताया कि डीटीओ और एसडीओ के साथ आ जाने के कारण नीचे वाले अधिकारियों की आमदनी मारी गयी। क्योंकि चौसा गोला के पास बने लाइन होटल पर अधिकारी बैठ जाते हैं। वहीं से उनकी वसूली शुरु हो जाती है। ऐसा नित्य नजारा देखने वालों का कहना है। बहरहाल शनिवार की चेकिंग से हड़कंप का माहौल रहा। क्योंकि डीएम ने राजपुर प्रखंड मुख्यालय की तरफ आए थे। पूछने पर सदर एसडीओ गौतम कुमार ने बताया कि ओवर लोड चेकिंग का अभियान अब लगातार चलेगा। दो पहिया चालक भी बगैर हेलमेट के नहीं चलें। अन्यथा उन्हें भी जुर्माना अदा करना होगा।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here